



भिलाई न्यूज़ । भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आर पी शर्मा ने समाजवादियों के साथ पावर हाउस स्थित डॉ. अम्बेडकर के प्रतिमा स्थल पहुंच कर पुष्प चढ़ाए।
उन्होंने इस दौरान कहा कि – आज दलित और वंचित समुदाय सम्मान से सिर उठाकर देश की मुख्य धारा में शामिल है तो इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर को जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के प्रणेता और देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चंद्रशेखर ने डॉ. अम्बेडकर के आदर्शों पर चलते हुए सामाजिक न्याय को हमेशा प्राथमिकता दी।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़़ के वरिष्ठ नेता सूबेदार सिंह यादव, पार्टी की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुलेखा नागवंशी,सपा युवा नेता धनंजय यादव, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ समाजवादी नेता त्रिलोक मिश्रा और हर्ष वर्धन सहित अन्य लोग मौजूद थे।



