
दुर्ग जिले में कुआं का सफाई के दौरान मिली डिकंपोज खोपड़ी, सर मिलने से मची हड़कंप
- 31-July-2020
- 1
- 0
निशांत ताम्रकार की रिपोर्ट
दुर्ग न्यूज़ । दुर्ग सीएमएचओ कार्यालय के सामने कुआं में सफाई कर्मचारियों द्वारा कुआं का सफाई के दौरान डीकंपोज खोपड़ी मिलने से दुर्ग जिले में हड़कंप मच गई है। उसे देखने के लिए आसपास लोग एकत्र होने लगे।


इस मौके पर खबर मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस व सिटी एसपी मौके पर पहुच गए व कटे हुए सर को कब्जे में लेकर कुएं में शरीर के बाकी हिस्से की तलाश की जा रही है , कटा हुआ सर किसका है इस बारे में कोई जानकारी अभी तक प्राप्त नही हुई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...