About Us
हमारे बारे में
द नेक्स्ट न्यूज़ उस मुहिम का हिस्सा है जो वैकल्पिक मीडिया के रूप में हाल ही में उभरी और दिन-प्रतिदिन समाज में अपनी जिम्मेदारियों और चुनौतियों को स्वीकार करते हुए अपने आपको स्थापित करती जा रही है। सूचना तकनीक की क्रांति ने एक ओर जहां सूचना पर वर्चस्व स्थापित किया है वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया के अनन्त अवसरों को हमारे सामने रखा है। सूचना का इस्तेमाल किस हद तक समाज तथा आम इंसान के चेतना को बनाने में किया जा रहा है इसकी मिसाल हम वर्तमान दुनिया में रंगभेद, जातिवाद, नस्लभेद, पूंजीवाद, समाजवाद, ब्राह्मणवाद, अधिनायकत्ववाद , महिला उत्पीडऩ, बच्चों के साथ अत्याचार, बेरोजगारी, गरीबी, भूखमरी, भय, आतंक, आदिवासियों की दिन प्रतिदिन हत्या, अव्यवस्था के रूप में मंदी, भूमि अधिग्रहण बिल, एट्रोसिटी कानून में संशोधन, भीमा कोरेगांव को लेकर झूठे बवाल, असहिष्णुता, दुर्भिक्षता, भीड़ की हिंसा तथा आर्थिक चोट पहुंचाने के लिए महंगाई को बढ़ाते हुए नोटबंदी और जीएसटी जैसी खबरों में देख चुके है। सूचना व समाचार पित पत्रकारिता का रूप लेता जा रहा है। हमारे यहां तो विज्ञापन की दुनिया ने अखबारों को अपना दास बना लिया है।
संपादकीय मंडल
संपादक | येनु कुमार देवांगन |
उपसंपादक | अनिल कुमार बघेल |
छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ | श्रीमती प्राजक्ता डॉन गोधा |
कानूनी सलाहकार | संतोष देवांगन |
विशेष संपादकीय सलाहकार | हरप्रीत सिंह भाटिया |
दुर्ग जिला ब्यूरो चीफ | निशांत ताम्रकार |
प्रबंध संपादक | लूकेश कुमार साहू |